Sunday, September 7, 2025

Library Publication • Special Edition

Swachchand — Special Issue: Dedicated to the Nation

Celebrating unity, heritage and civic responsibility — curated by our students and staff.

✨ स्वच्छंद – राष्ट्रीय समर्पित विशेषांक ✨

स्वच्छंद के इस राष्ट्रीय समर्पित विशेषांक में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। यह संस्करण हमारे विद्यालय परिवार की शिक्षा, सेवा और समर्पण की भावना का प्रतिबिंब है, जो राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य में योगदान देने के लिए समर्पित है।

इस अंक में प्रस्तुत हमारी उपलब्धियाँ केवल एक वर्ष की नहीं, बल्कि हमारे संपूर्ण निरंतर प्रयास और सामाजिक ज़िम्मेदारी की कहानी कहती हैं। यहाँ आपको शैक्षिक सफलता के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा का जीवंत चित्र मिलेगा।

स्वच्छंद हमारे विचारों, भावनाओं और कल्पनाओं का ऐसा मंच है जो हर बच्चे को अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने लाने का अवसर देता है। आइए, इस राष्ट्रीय समर्पित अंक के माध्यम से हम सभी अपने संकल्प को पुनः सशक्त करें और देश के निर्माण में अपना उत्साह और योगदान बढ़ाएँ।

Issue:2026
Theme: Dedicated to the Nation
Published by: PM SHRI KV Kondagaon Library

Editor: Akshay Arya • Principal's Note: Shri Nandkishor Vasnik • Contributors: Students & Teachers of KV Kondagaon.
Winners of the "Quiz Maestro" and special feature artists will be highlighted in upcoming posts on our Library Blog.

No comments:

Post a Comment

✨ New Arrivals ✨ 📚 New Arrivals in Our Library We are delighted to share the latest additions to the PM SHRI...