Wednesday, August 13, 2025

एक ऐतिहासिक क्षण

 केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव के नवीन भवन का लोकार्पण – एक ऐतिहासिक क्षण

भारत सरकार के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 22 केंद्रीय विद्यालयों के नवीन भवनों का लोकार्पण किया, जिनमें जिला कोंडागांव का केंद्रीय विद्यालय भी शामिल है।

स्थानीय स्तर पर आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने बड़केनेरा रोड स्थित बंधापारा में नव-निर्मित केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कोंडागांव की जिला कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना, कमांडेंट 188 सीआरपीएफ बटालियन, डिप्टी कमांडेंट 188 सीआरपीएफ, तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के सहायक आयुक्त श्री विवेक कुमार चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विधायक श्री टेकाम ने कहा कि यह भवन जिले के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और उनके शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए मेहनत और लगन से अध्ययन करें और जिले, राज्य व देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने विद्यालय के प्रगति पथ की सराहना की। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को जाता है, जिन्होंने विद्यालय के प्राचार्य श्री नंदकिशोर वसनीक के मार्गदर्शन में अपनी जिम्मेदारी निभाई और कार्यक्रम को शानदार तरीके से संपन्न किया।

यह कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक लोकार्पण था, बल्कि विद्यालय परिवार के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अवसर भी रहा।

📹 इस ऐतिहासिक क्षण का वीडियो भी साझा किया गया है, जिससे हर कोई इस गौरवपूर्ण दिन की झलक देख सके।





No comments:

Post a Comment

✨ New Arrivals ✨ 📚 New Arrivals in Our Library We are delighted to share the latest additions to the PM SHRI...